Our Victories

Award Ceremony

India Education Award 2018

Kids Fashion Show (CIS-BEED)
Photo Gallery











Press/ Media Releases about Credence!































Social Media & Cyber Crime
Faith Foundation Global School Dec 7, 2017

फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के लिए सोशल मीडिया एवं साइबर क्राइम से होने वाले दुष्परिणामों पर वक्तव्य का आयोजन किया गया। वक्ता के रूप में नहार दरवाजा प्रभारी एवं साइबर सेल प्रभारी श्री अमित सोलंकी जी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य श्री पंकज किटूकाले ने श्री अमित सोलंकी का स्वागत करके की। इस कार्यकर्म में विद्यालय के कक्षा सातवीं से दसवीं तक के छात्र व् छात्राएं सम्मिलित हुए। श्री सोलंकी ने अपने वक्तव्य के दौरान आज के युग में टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल पर जानकारी देते हुए बताया की किस तरह सोशल मीडिया के माध्यम से क्राइम को अंजाम दिया जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया का सही उपयोग किस तरह से किया जाना है, के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतिम चरण में जिज्ञासु विद्यार्थियों द्वारा पूछे प्रश्नो के उत्तर बड़े ही विवेकपूर्ण तरीके से श्री अमित सोलंकी द्वारा दिए गए। अंत में श्रीमती मंगला आर्य ने अमित सोलंकी जी का आभार व्यक्त किया तथा देवास शहर के एस पी श्री अंशुमान सिंह का विशेष धन्यवाद् दिया जिनकी वजह से इस कार्यक्रम को आयोजित करने में सहायता मिली।
Earth Day
Faith Foundation Global School Sep 5, 2018

फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल देवास द्धारा वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर कालानी बाग़ स्थित श्याम वाटिका में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्धारा पृथ्वी बचाओ विषय पर रैली निकल कर की गई , इस दौरान विद्यार्थियों द्धारा बनाये गए पेपर बैग का वितरण कर पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल न करने का सन्देश दिया। इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियों दवारा कविता पाठ , समूह गान व् डांस की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का सञ्चालन पूजा देवकर एवं श्रीमती मंगला आर्या ने किया। प्राचार्य श्री पंकज किटूकले एवं डायरेक्टर अकादमि श्रीमती परिमला श्रीनिवासन द्धारा उद्यान में वृक्षारोपण किया गया किया गया तथा आभार श्रीमती परिमला श्रीनिवासन द्धारा व्यक्त किया गया.
Father's Day
Faith Foundation Global School Sep 5, 2018

फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में अंतराष्ट्रीय पितृ दिवस ( फादर्स डे ) का आयोजन किया गया | जिसमें सभी पिताओं को फादर्स डे का वीडियो दिखाया गया, बच्चों ने अपनी कविताओं एवं पत्रों द्वारा पिता के प्रति अपनी भावनाओं को समर्पित किया |‘की कार्ड’ होल्डर एवं ‘ग्रीटिंग कार्ड’ देकर बच्चों ने अपने पिता को फादर्स डे की शुभकामनाएँ दी | इस अवसर पर विद्यालय द्वारा म्यूजिकल गेम , व्हाट इस कॉमन , ट्रेजर हंट , होल्ड हैण्ड एंड जम्प आदि मनभावन खेलों का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का संचालन स्वाति दिसावल एवं अंजली यादव ने किया | कार्यक्रम का मार्गदर्शन प्राचार्य पंकज किटुकले ने किया तथा एकेडमिक डायरेक्टर डा. परिमला के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ |
Good Touch Bad Touch
Faith Foundation Global School Sep 5, 2018

फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में गुड टच व् बेड टच विषय पर महिला थाना व् निर्भया सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेमलता बागरे द्वारा कक्षा पहले से दसवीं तक के छात्र व् छात्राओं को जानकारी देते हुए आज के समय में होने वाले बाल अपराध व् उनसे सतर्क रहने की जानकारी दी। जिसे उपस्थित छात्र व् छात्राओं ने धयान पूर्वक सुना। सब इंस्पेक्टर प्रेमलता बागरे ने अपने व्याख्यान में डायल १०० व् अन्य इमर्जेन्सी हेल्प लाइन नम्बरों के जानकारी दी। अंत में जिज्ञासु छात्र व् छात्राओं ने उनसे कई प्रश्न पूछे।कार्यक्रम का संचालन व् आभार श्रीमती कल्पना व्यास द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अकादमिक डायरेक्टर श्रीमती डा.एस परिमाला व् प्राचार्य श्री पंकज किटूकाले उपस्थित रहे।
72nd Independence Day
Faith Foundation Global School Sep 5, 2018

फेथ फॉउंडेशन ग्लोबल स्कूल में 72 वॉ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दिलीप सिंह जुनेजा दवारा ध्वजारोहण किया गया | इसके साथ ही विद्यालय के हेड बॉय, हेड गर्ल एवं चारों सदनों के कप्तानों एवं स्टूडेंट्स दवारा परेड कर सलामी दी गई | | इसके उपरान्त देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत , सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसके अंतर्गत भाषण, देश भक्ति गीत ‘आई लव माय इंडिया’ एवं देश मेरा रंगीला अदि गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई | देश की संस्कृति और समृद्धि को प्रकट करती हुई कविता ‘मेरा प्यारा देश’ प्रस्तुति की गई | इसके साथ ही प्राचार्य श्री पंकज कीटुकले ने अपने उद्भोधन में विद्याथियों के मन में देश भक्ति की भावना को जगाते हुऐ अपने -अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए वचन लिया | मिठाई वितरण एवं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन लेखराज पटेल और सुहानी शर्मा द्वारा किया गया । अंत में आभार श्रीमती पूजा देवकर द्वारा माना गया।
Investiture Ceremony
Faith Foundation Global School Sep 5, 2018

फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डॉ. अमिताभ जोशी जी रहे | उनके कर कमलो से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभ आरभ किया गया | विद्यालय द्वारा निर्धारित चार सदन फ्लेमिंगो, नाईटएंगल , फॉलकन, फोनिक्स के चयनित अध्यापिकाओ एवं विदयार्थियों को बेच एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पदभार सौपा गया | हेड बॉय कक्षा १० वी के लेखराज पटेल और हेड गर्ल कक्षा 9 वी सुहानी शर्मा को चयनित कर पदभार सौपा गया कार्यक्रम का संचालन वेंकटवश आचार्य एवं पूजा देवकर ने किया। मुख्या अतिथि ने अपने उद्बोधन में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने और राष्ट्र को अग्रणी बताने की बात कह कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। विद्यालय की अकादमिक डायरेक्टर डॉ. एस परिमला द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यकर्म का सञ्चालन प्राचार्य श्री पंकज कीटुकले के निर्देशन में हुआ। कार्यकर्म को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ का विशेष योगदान रहा
Mother's Day
Faith Foundation Global School Sep 5, 2018

फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल द्वारा मई माह में मदरस डे पर मॉम एंड मी नाम से फेस बुक पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में प्रतिभगियों को अपने बच्चों के साथ फोटो अपलोड करना था। इसमें जिस प्रतिभागी को सबसे ज्यादा लाइक मिलेंगे वो विजयी होगा। इस प्रतियोगिता मे बहुत सारी माताओ ने भाग लिया और अंत मे सबसे अधिक लाइक पाने वाली दो माताओ को चुनकर पुरुस्कृत किया। प्रथम स्थान पर कु.रिज़ा नागौरी एवं श्रीमती मुघीसा नागौरी तथा द्वितीय स्थान पर कु.अनहद खनूजा एवं श्रीमती हरप्रीत खनूजा रही । विजेताओं का सम्मान उनके घर जाकर किया गया । इस अवसर विशेष रूप से मुम्बई से पधारे डायरेक्टर श्री संकेत शाह व् विद्यालय से डॉ एस परिमला अकादमिक डायरेक्टर ,व प्राचार्य श्री पंकज किटूकले उपस्थित थे।
Guest Lecture
Faith Foundation Global School Sep 5, 2018

फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में गेस्ट लेक्चर आयोजित किया गया | जिसके मुख्य अतिथि डा. रवि अतरोलिया रहे , जो कि रिटायर डी.एस.पी. है , उन्होंने एम.काम , एम.ए. , एल.एल.बी. तथा पी.एच.डी. किया है और वर्तमान में एम.बी.ए. कर रहे है | वह १९८४ से व्लाइंड बच्चों के लिए काम कर रहे है | उनके लिए कोर्स मटेरियल अपनी आवाज में रिकार्ड कर नि:शुल्क वाँटते हैं , तथा तिरंगा अभियान के अंतर्गत युवा पीढ़ी और संस्थानों में राष्ट्रध्वज की जानकारी १९९७ से देते आ रहे है | वह मध्यप्रदेश राज्य चुनाव आयोग के आब्जर्वर है और पिछले महीने राज्य मानवाधिकार आयोग ने इंदौर जिले के लिए ‘आयोग मित्र’ बनाये गये | विद्यालय के प्राचार्य श्री पंकज किटुकुले द्वारा ग्रीटिंग कार्ड देकर एवं बच्चों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया | मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में हमारे राष्ट्र ध्वज तिरंगे के महत्व को बताते हुए वीडियो के माध्यम से आजादी से पूर्व के राजा – महाराजाओं के प्रतीक चिह्नों की जानकारी दी | किन-किन कारणों से राष्ट्रीय ध्वज में किस तरह के परिवर्तन किये गये एवं ध्वज किस तरह फहराया जाना चाहिए ध्वज के आकार , प्रकार , रंगो के महत्व एवं अशोक चक्र की विशेषता बताते हुये किस – किस तिथि को राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है तथा राष्ट्रीय सप्ताह कब मनाया जाता है उन्होंने बच्चों से वचन लिया कि वे २२ जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज दिवस मनाये तथा १५ अगस्त को प्रत्येक घरों में तिरंगा झंडा फहराएँ | साथ ही यह भी बताया कि आजाद भारत में सर्वप्रथम १६ अगस्त १९४७ को लाल किले पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री प. जवाहर लाल नेहरु द्वारा ध्वजारोहण किया गया था | कार्यक्रम के समापन में गाँधी जी की आबाज एवं रवीन्द्रनाथ टैगोर जी की आबाज में राष्ट्रगान सुनवाया गया | विद्यालय की एकेडमिक डारेक्टर डा. एस. परिमला द्वारा मोमेंटो प्रदान कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया |
First Culmination
Faith Foundation Global School Sep 5, 2018

फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल द्वारा प्रथम कलमेनेशन दिवस मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री हेमंत वर्मा (प्रेसिडेंट रोटरी क्लब ) व् श्री हेमंत बक्शी (सेक्रेटरी रोटरी क्लब ) देवास व विद्यालय की ओर से मुंबई से पधारी सुश्री श्रुति शर्मा भी बच्चों के प्रोत्साहन हेतु उपस्थित थी। विद्यार्थियों द्वारा विगत ३/४ माह में सीखी गई शैकक्षणिक व अन्य गतिविधियों की प्रस्तुति दी गई। उक्त कार्यक्रम को करने का उद्देश्य विद्यार्थियों का चौमुखी विकास करना है। इस कार्यक्रम के दौरान कक्षा नर्सरी से १० वी तक के छात्र छात्राओं ने गणित,विज्ञानं ,चित्रकला , आई पैड , नाट्य गान व डांस की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में पधारे पालकों व मुख्य अतिथियों द्वारा इसे बहुत सराहा गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को दी गई शिक्षा को प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम का संचालन छात्र कृष्णा कुमार व शुभम चौधरी द्वारा किया गया एवं आभार श्रीमती पूजा देवकर द्वारा किया गया.
Health Seminar
Faith Foundation Global School Sep 5, 2018

फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल देवास में प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए प्रदूषित पानी व हवा से होने वाली बीमारियों तथा दांतो के सुरक्षा विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। अतिथि वक्ता के रूप में शहर के प्रतिष्ठित डेंटिस्ट डॉ प्रतीक श्रीवास्तव उपस्थित थे। उन्होंने उपोरक्त विषय पर वीडियो एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी देते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ इस सेमिनार में विषय वास्तु को समझा और डॉ प्रतीक को आश्वस्त किया की वे उनके निर्देशों का पालन करते हुए दोनों समय दांतो की सफाई व शरीर की स्वछ रखते हुए बीमारियों से बचने का प्रयास करेंगे। अंत में प्राचार्य श्री अरुण अग्रवाल ने मोमेंटो देकर डॉ प्रतीक का आभार व्यक्त किया।
Positive Perception
Faith Foundation Global School Sep 5, 2018

फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के चौमुखी विकास हेतु राष्ट्रीय स्तर के वक्ता श्री अमित जैन द्वारा सकारात्मक दृष्टिकोण विषय पर वक्तव्य का आयोजन किया गया | गेस्ट लेक्चर के आयोजन के पीछे फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल का प्रयास है, कि विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच के जरिये जीवन में सफल होने के लिये आवश्यक दृष्टिकोण को विकसित करना | गेस्ट लेक्चर के दौरान श्री अमित जैन ने विद्यार्थियों को कहानियों के व सफल व्यक्तित्व के ऊपर चर्चा करके उनके द्वारा प्राप्त सफलताओ के माध्यम से जीवन में सफल होने कि बारीकियाँ सिखाई | इस दौरान कक्षा 7 वी से 10 वी तक के छात्रों ने प्रतिभागी की | कार्यक्रम कि शुरुआत डॉ श्री परिमाला डरेक्टर अकादमी द्वारा श्री अमित जैन के परिचय व स्वागत से एवं अंत में आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को श्री अमित जैन द्वारा सिखाई गई बातों को दैनिक जीवन में उतारने हेतु सलाह दी |
Traffic Rules
Faith Foundation Global School Sep 5, 2018

फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल द्वारा आज विद्यालय में यातायात के नियम तथा होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में ट्रैफिक पुलिस देवास एवं रिज़र्व इंदौर म प्र पुलिस संस्था के सहयोग से विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में रिज़र्व इंदौर की और से आई मुख्य अधिकारी आरती मौर्य व राकेश शर्मा ने PPT प्रेजेंटेशन के माध्यम से बच्चों को यातायात के नियम तथा सावधानी के बारे में स्तृत से बताया , इस सत्र में बच्चो को वीडियो के माध्यम से दुर्घटनाओं के प्रकार बताये गए। इसके बाद देवास शहर की ट्रैफिक टी आई श्रीमती सुप्रिया चौधरी द्वारा व्याख्यान दिया गया जिसमे दुर्घटनाओं के आंकड़े तथा कैसे हम अपने आपको यातायात के नियम का पालन करके सुरक्षित रख सकते है ये बताया। उनके द्वारा बच्चों से विभिन्न प्रश्न भी पूछे गए। सही उत्तर देने वालों को अंत में श्रीमती सुप्रिया चौधरी द्वारा मैडल दिए गए। उक्त कार्यक्रम के लिए प्राचार्य श्री पंकज कीटुकाले द्वारा अतिथियों को बच्चों द्वारा बनाये गए कार्ड देकर आभार व्यक्त किया गया। सञ्चालन प्रियंका चौधरी ने किया गया.